Saturday, December 31, 2011

असली नकली की करे

असली नकली की करे, सदा कसौटी जॉंच ।
मालुम होता सहज ही , हीरा है या कॉंच ।।
हीरा है या कांच, देर तक कभी न छलता ।।
कौन मीत, रिपु कौन, समय पर मालुम चलता ।।
‘ठकुरेलाकविराय , कमर जिसने भी कस ली ।।
हुआ बहुत आसान, जानना नकली असली।।


-त्रिलोक सिंह ठकुरेला

No comments:

Post a Comment